PM Modi in US: PM Modi Invites Trump family । वनइंडिया हिंदी

2017-06-27 1

Prime Minister Narendra Modi, who was on a visit to the US during his trip to the three countries, has invited the American President Trump to come to India along with his family. At the same time President Donald Trump accepted the invitation of PM Modi to come to India. Inviting President Trump, PM Modi said, "I invite President Trump to come to India including family. I am waiting for your welcome. ' At the same time PM Modi gave the honor of President Trump's daughter to come to India. He said, 'I invite Iwaka to come India too. They have accepted my invitation.

तीन देशों की यात्रा के दौरान अमेरिका के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को परिवार समेत भारत आने का न्योता दिया है। वहीं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी के भारत आने के न्यौते को स्वीकार कर लिया लेकिन अब कब आएंगे अभी तक इसका खुलासा नहीं हुआ है। राष्ट्रपति ट्रंप को न्योता देते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'मैं राष्ट्रपति ट्रंप को परिवार सहित भारत आने का न्योता देता हूं। मैं आपके स्वागत की प्रतीक्षा कर रहा हूं।' साथ ही पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप की बेटी को भारत आने का न्येता दिया। उन्होंने कहा, 'मैं इंवाका को भी भारत आने का न्योता देता हूं। उन्होंने मेरा निमंत्रण स्वीकार कर लिया है।'