PM Modi in US: Melenia Trump Tweet to Welcome PM Modi । वनइंडिया हिंदी

2017-06-27 1

People in India were excited about PM Modi's visit to America. Everyone's eyes rested on this tour. In the meantime, First lady Melania looks more happy than the President Donald Trump with the visit of Indian Prime Minister Narendra Modi. Melania tweeted with a photo immediately after Modi's reception. In which Trump and Modi are meeting with each other warmly. Melania wrote in the tweet 'Prime Minister Modi is welcome in your White House'.

पीएम मोदी की अमेरिका दौरे को लेकर भारत क्या अमेरिका में भी लोग उत्साहित थे। सभी की नजरे इस दौरे पर टिकी हुई थी । इसी दौरान भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा से जितने खुश राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप हैं उससे ज्यादा खुश फर्स्ट लेडी मेलानिया लग रही हैं। मेलानिया ने मोदी की अगवानी के तुंरत बाद एक एक फोटो के साथ ट्वीट किया। जिसमें ट्रंप और मोदी एक दूसरे से गर्मजोशी से मिल रहे हैं। मेलानिया ने ट्वीट में लिखा 'प्रधानमंत्री मोदी आपका व्हाइट हाउस में स्वागत है'। अभी तक राष्ट्राध्यक्षों का ट्वीट करना तो सामान्य बात थी, लेकिन मोदी के स्वागत में मेलानिया के ट्वीट को सोशल मीडिया पर हाथों हाथ लिया जा रहा है। मेलानिया का यह ट्वीट हर पांचवे सेकेंड रिट्वीट हो रहा है। लाइक करने वालों की संख्या तो हजारों में पहुंच रही है। इस ट्वीट के साथ मेलेनिया ने मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप के साथ अपनी फोटो भी पोस्ट की