712किलो सेटेलाइट रखेगा दुश्मनों पर पैनी नजर, देखिए क्या है खास
Morning news, report
अब सिर्फ धरती से ही नहीं, बल्कि अंतरिक्ष से भी भारतीय सेना के दुश्मनों पर नजर रखी जा सकेगी। सेना धरती और आकाश में अपने दुश्मनों पर निगरानी रखने के लिए इसरो की 13 सेटेलाइट का इस्तेमाल करेगी। हाल ही में इसरो ने कार्टोसेट सीरीज 2 लॉन्च किया गया। यह सेटेलाइट भी इन 13 सेटेलाइट में शामिल है।
ये 13 सेटेलाइट भारतीय बॉर्डर पर दुश्मनों पर कड़ी निगरानी रखेगा। रिमोट संचालित इन सेटेलाइट को पृथ्वी की कक्षा के करीब स्थापित किया है। ये सेटेलाइट पृथ्वी की सतह से लगभग 200 से 1200 किलोमीटर की ऊंचाई पर लगाए गए हैं।
जैसे ही भारतीय सीमा पर दुश्मन की कोई हलचल होगी, तो ये सेटेलाइट तुरंत सेना को सूचित करेगा। रिपोर्ट के अनुसार 712 किलो का कार्टोसेट-2 सेटेलाइट सेना को पृथ्वी की साफ तस्वीर देने में मदद करेगा। कार्टोसेट 2 के अलावा कार्टोसेट-1, रीसेट-1 और रीसेट-2 सेटेलाइट से भी दुश्मनों की निगरानी करेगा। इन सेटेलाइट से भारतीय जलसेना भी अपने दुश्मनों पर पैनी नजर रखेगी।
साथ ही इसके जरिए भारतीय जलसेना युद्धपोतों, पनडुब्बियों, विमानों से सही समय पर संपर्क साध सकेगी। इतना ही नहीं भारत एंटी-सेटेलाइट वीपन का उपयोग कर दुश्मनों पर हमला करने की भी क्षमता रखता है।
फिलहाल ऐसी तकनीक भारत के अलावा रूस, अमेरिका और चीन के पास ही है। ज्ञातव्य है कि अब लड़ाई आमने सामने की नहीं, बल्कि नई तकनीकों के जरिए दुश्मनों पर नजर रखने के लिए रिमोट सेंसिग, सूचना प्रकिया और सही समय पर संपर्क साधने वाली जैसी तकनीकों पर निर्भर है।
डेली ट्रेंडिंग न्यूज़ से uptodate रहें
subscribe करे,और बेल्ल आइकॉन को प्रेस करे ।
धन्यवाद ,मॉर्निंग न्यूज़