Indian Player and Sixer King Yuvraj Singh was found wearing Champions Trophy Jersey while batting against West Indies. Later on when team India came to do fielding Yuvi managed his oops moment by changing the jersey.
वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ मैदान में उतरे युवराज सिंह की एक गलती ने लोगों को चौंका दिया. युवी ODI मैच में जब बल्लेबाजी करने उतरे तो उन्होंने चैंपियंस ट्राफी की जर्सी पहन रखी थी. हालांकि जब वें टीम के साथ फील्डिंग करने पहुंचे तो उन्होंने अपनी गलती सुधार ली.