PM Modi is is America where he addressed NRI's before meeting President Donald Trump. Here PM hits Pakistan over the terrorism activites they conduct in the Whole World. Modi spoke over Uzma who was trapped in Pakistan as she married a man in Pakistan. Along with this he also spoke about Surgical Strike.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका के दौरे पर है. इस दौरान मोदी ने प्रवासी भारतीयों को सम्बोधित करते हुए पाकिस्तान पर हमला बोला है. मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करने वाले है लेकिन ट्रंप से पहले मोदी ने प्रवासियों को सम्बोधित कर कई मुद्दों पर बात की.