Arvind Kejriwal in Trouble as Election Commission rejects 21 Petitions of AAP MLA's । वनइंडिया हिंदी

2017-06-24 3

The Aam Aadmi Party has got another setback. This time the Election Commission has given this blow to the Aam Aadmi Party. In the case of profit margin, 21 MLA's of AAP had petitioned that the Election Commission should end this matter, but the Delhi High Court has rejected their Petition.

आम आदमी पार्टी को एक और करारा झटका लगा है। आम आदमी पार्टी पर मानो संकट के बादल आ गए हो दरअसल इस बार आम आदमी पार्टी को ये झटका चुनाव आयोग ने दिया है। लाभ के पद के मामले में आप के 21 विधायकों ने याचिका लगाई थी कि चुनाव आयोग इस मामले को खत्म कर दे लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट ने उनकी इस याचिका को खारिज कर दिया है।