The God of Cricket is once again in limelight as he shared an amazing picture of a book on his instagram Account. Sachin said that this gift is really amazing and he thanked his fan for such a Gift. You too have a look of it what he has got from his loving fans.
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन एक बार फिर सुर्ख़ियों में है. इस बार उनके सुर्ख़ियों में होने का कारण है उनके धाकड़ फैन. दरअसल सचिन को उनके फैन की की तरफ से ऐसा ख़ास तोहफ़ा मिला है जिसकी वो कल्पना भी नहीं कर सकते. उन्हें एक 3D किताब मिली है जिनमें उनका नाम उकेरा हुआ है. आप खुद ही देखें ये ख़ास गिफ्ट..