GST: Retailers will file single return in Month । वनइंडिया हिंदी

2017-06-23 24

GST has remained a few days in force. There are a lot of questions arising in the minds of people about how this will be filled after GST is implemented. In such a situation, the government has tried to overcome these fears that the new tax system will not be very difficult and it will not be easy to follow them. Taxpayers will have to file just one return every month, just like they have been doing till now.
जीएसटी लागू होने में कुछ ही दिन रह गए हैं। जीएसटी लागू होने के बाद इसे कैसे भरा जाएगा इस बात को लेकर लोगों के मन में बहुत से सवाल उठ रहे है। ऐसे में सरकार ने इन आशंकाओं को दूर करने की कोशिश की है कि नई टैक्स व्यवस्था बहुत मुश्किल नहीं होगी और उनका पालन करना आसान नहीं होगा। खबरों की मानें तो टैक्सपेयर्स को हर महीने उसी तरह सिर्फ एक रिटर्न फाइल करना होगा, जैसे वे अब तक करते आए हैं।