The Finance Minister Arun Jaitley finalised on the tax rates under Goods and Services Tax (GST) on almost all items There is a lot of things coming out of GST that are going to be cheap. Let's know about some similar things ..
जीएसटी को लेकर एकतरफ जहां राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज है वहीं दूसरी तरफ आम लोगों में भी जीएसटी का मानों खौफ सा बन गया है लेकिन आप डरिए नहीं जीएसटी के आने से आपकी जेब पर भी अच्छा खासा फर्क पड़ने वाला है। जीएसटी के आने से ऐसी कई चीजें है जो सस्ती होने वाली है। आइए जानते है कुछ ऐसी ही चीजों के बारे में.