What is GST ? Know more about GST, आखिर क्या है GST । वनइंडिया हिंदी

2017-06-20 1

President Pranab Mukherjee will implement GST on 30th June midnight. Meanwhile, Finance Minister Arun Jaitley and PM Modi will also address the meeting. The preparations for the launch of GST have been completed. Today the GST is discussed in the whole country, but many people do not know that what is GST. GST is what it is actually a tax that will provide relief from the huge tax net. After GST arrives, many things will be cheaper, although some pockets will be heavy.

30 जून मध्यरात्रि को देश के वर्तमान राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी जीएसटी को लागू करेंगे । इस दौरान वित्तमंत्री अरूण जेटली और पीएम मोदी भी सभा का संबोधन करेंगे । जीएसटी को लॉच करने की तैयारिया पूरी कर ली गई है। आज पूरे देश में जीएसटी की चर्चा है लेकिन कई लोग नहीं जानते है कि जीएसटी आखिर है क्या दरअसल ये एक ऐसा टैक्स है जो टैक्स के भारी जाल से मुक्ति दिलाएगा। जीएसटी आने के बाद बहुत सी चीजें सस्ती हो जाएगी, हांलाकि कुछ जेब पर भारी भी पड़ेंगी।