As Pakistan wins the Champions Trophy 2017 police raised the security of Dhoni's house in Ranchi. News of aggression among people is coming out since India lost finals to Pakistan. This made police to do so.
चैंपियंस ट्राफी के फाइनल में पाकिस्तान से हारने के बाद भारत में लोगों द्वारा लगातार खिलाड़ियों का विरोध करने का सिलसिला शुरू हो चुका है. इन्हीं सबके बीच ख़बर आई है कि पुलिस ने लोगों का गुस्सा देखते हुए धोनी के रांची स्थित घर की सुरक्षा बढ़ा दी है.