The country's political rivals have increased due to next month's presidential election. In view of this, Committee members from the Bhartiya Janata Party, Venkaiah Naidu and Rajnath Singh met Congress President Sonia Gandhi at her residence. However, this meeting could not last for only 30 minutes.
अगले महीने होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर देश की राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई है । इसके मद्देनज़र भारतीय जनता पार्टी की ओर से बनाई गई कमेटी के सदस्य वेंकैया नायडू और राजनाथ सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की। आपको बता दें कि केंद्र सरकार चाहती है कि नए राष्ट्रपति का चुनाव आम सहमति से हो इसी वजह के कारण बीजेपी की ओर से कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात की गई। हालांकि यह बैठक बस 30 मिनट भी नहीं चल सकी। आपको बता दे कि राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। ये कमेटी एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नाम तय करने में मदद करेगी। राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के चुनाव के लिए केंद्र सरकार चाहती है कि सर्व सहमति से राष्ट्रपति का चुनाव हो सके गौरतलब है कि राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 17 जुलाई को होना है। जबकि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 28 जून है। मतगणना 20 जुलाई को होगी।