CBI Team at Manish Sisodia's House for 'Talk to AK Campaign' । वनइंडिया हिंदी

2017-06-16 110,937

The Central Bureau of Investigation (CBI) reached the house of Delhi deputy chief minister Manish Sisodia. The CBI reportedly recorded the Deputy CM’s statement in its preliminary enquiry into the “Talk to AK” Campaign. Manish Sisodiya's Advisor Arundoy Prakash tweeted that while Chief Minister Arvind Kejariwal is investigating the hospitals, on the other hand the CBI has raids the Deputy Chief Minister's house. Earlier, Kejriwal's house was raided. But if the Center feels that Manish Sisodia will be scared by doing this, then it is absolutely wrong.


दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई ने कुछ पूछताछ की है। खबरों की माने तो सीबीआई टॉक टू एके मामले को लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं सीबीआई के पहुंचने के बाद आप नेताओं ने इसे छापेमारी करार दिया है। आपको बता दें कि दिल्ली सरकार के विजिलेंस डिपार्टमेंट ने एलजी को शिकायत की थी, बिना उचित टेंडर प्रक्रिया किए दिल्ली सरकार ने टॉक टू एके प्रोगाम का प्रमोशन एक विशेष कंपनी को दिया था. जिसके बाद एलजी ने इसे सीबीआई को रेफर किया था। इससे पहले इसी साल 18 जनवरी को सीबीआई ने इस केस में प्राथमिकी शिकायत दर्ज की थी, सीबीआई इसी मामले में पूछताछ के लिए पहुंची थी. हालांकि अभी इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।
गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया के सलाहकार अरुंदोय प्रकाश ने बारे में ट्वीट कर कहा कि एक ओर जहां मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अस्पतालों की जांच कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सीबीआई ने उपमुख्यमंत्री के घर रेड मार दी है। इससे पहले भी केजरीवाल के घर छापेमारी की गई थी. लेकिन अगर केंद्र को लगता है कि ऐसा करने से मनीष सिसोदिया डर जाएंगे, तो यह बिल्कुल गलत है। आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी पहले से ही सीबीआई की रडार पर है. इससे पहले भी 'टॉक टू एके' कैंपेन में नियमों के उल्लंघन और अनियमितताओं के आरोप में सीबीआई सिसोदिया के खिलाफ जांच कर चुकी है. इसको लेकर पहले ही अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार पर हमला कर चुकी है.