Bangladesh camp believes that Yuvraj Singh is India’s weakest link and that they can target the southpaw in the field owing to his slightly iffy fielding. Also, the camp is upbeat about their bowling stocks and if initial reports are to be believed they will go in with four fast bowlers in Mashrafe Mortaza, Taskin Ahmed, Rubel Hossain, and Mustafizur Rehman and are hoping to blow away the Indian batting line-up with their ‘pace’ and ‘aggression’.
भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर 15 जून को खेला जाएगा। भारत बांग्लादेश को हलके में लेने की गलती नहीं करेगा।,वहीं बांग्लादेश भी भारत की कमजोर कड़ी को ढूंढने में जुटा है, और उसने एक तलाश भी कर ली है। इंडिया टुडे ने बांग्लादेश टीम के हवाले से कहा कि युवराज सिंह टीम इंडिया की सबसे कमजोर कड़ी हैं। इस स्टार अॉलराउंडर की फील्डिंग साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में थोड़ी लचर थी