After loosing match against India and Pakistan South Africa's Captain AB De Villers got emotional in a press conference. He said he have the potential to remain captain of the team and his team can perform best under his captaincy.
एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बातचीत करते हुए एबी डी विलियर्स भावुक हो गए और उनकी आँखें भर आई. दरअसल भारत और पाकिस्तान से करारी हार मिलने के बाद डी विलियर्स ने कहा कि उनकी टीम उनकी अगवाई में बेहतर प्रदर्शन कर सकती है.