Champions Trophy 2017 : KRK supported S. Africa, said destroy Virat Kohli's team । वनइंडिया हिंदी

2017-06-12 15

Kamaal Rashid Khan is always known for his annoying statements over personalities and various topics. Recently he has said that he supports South Africa and AB De villiers and wish this team to win over India.
कमाल राशीद खान हमेशा अपने बेतुके बयानबाज़ी के लिए सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. ऐसे ही एक बार फिर वें चर्चा में बने हुए है और इस बार कारण है उनका दक्षिण अफ्रीका का प्रेम. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले मैच को लेकर केआरके ने ट्वीट कर कहा कि दक्षिण अफ्रीका भारतीय क्रिकेट टीम को रौंद कर जीत हासिल करो.