ICC Champions Trophy : R Ashwin will play against South Africa । वनइंडिया हिंदी

2017-06-10 3

Spin bowler R. Ashwin found practicing hard in the field. Though other players were also practicing for the match to be played against South Africa on Sunday, but out of all them Ashwin was found doing practice more harder. Is he doing this to play well against South Africa ?

रविवार को भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम ज़ोरदार तरीके से अभ्यास करती नज़र आई, लेकिन इन सब में सबसे ख़ास रहा आर आश्विन का अभ्यास सत्र. दरअसल आश्विन को मैदान में कड़ी मेहनत करते और पसीना बहाते देखा गया जिसका कारण माना जा रहा है कि स्पिनर गेंदबाज़ आश्विन दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ आक्रामक तरीके से उतारे जा सकते हैं.