Champions Trophy 2017 : Australia to set target after England won the toss । वनइंडिया हिन्दी

2017-06-10 1

England captain Eoin Morgan won the toss and elected to field first in the match 10 of ICC Champions Trophy 2017 against Australia in Edgbaston. It is a must win game for the Australians as a defeat today would eliminate them from the competition and Bangladesh will qualify as the second team along with England from Group A.


पूरे टूर्नामेंट में अनलकी रही ऑस्ट्रेलिया के लिए ये मैच करो या मरो का है। दरअसल उसे दोनों मैच बारिश के कारण बिना किसी नजीते के रद्द हो गए। कुल मिलाकर अब उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपना ये आखिरी मैच हर हाल में जीतना होगा। वहीं इंग्लैंड के लिए इस मैच के हारने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। क्योंकि इंग्लैंड पहले से ही अपने दोनों मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है।