Yoga Guru Baba Ramdev is teaching Yoga in Champaran ... The three-day Yoga Camp started on Thursday in which thousands of people participated. Baba Ramdev is attending three-day free yoga camp to commemorate the 100th anniversary of Mahatma Gandhi's Champaran Satyagraha.
योग गुरू बाबा रामदेव चंपारण में योग सिखा रहे है। तीन दिवसीय ये योग शिविर गुरूवार को शुरू हुआ है जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया। बाबा रामदेव महात्मा गांधी की चंपारण सत्याग्रह की 100 वीं वर्षगांठ की याद में तीन दिवसीय निशुल्क योग शिविर में भाग ले रहे हैं।