आईपीएल 2017 |
रोहित शर्मा से जानिए, मुंबई इंडियंस ने IPL-10 में सबसे खराब बैटिंग कब की?
रोहित शर्मा ने कहा, "सच कहूं, तो 160 का स्कोर उम्मीद से कम था. हमें लगा था कि हम इसे हासिल कर लेंगे. यह टीम की इस सीजन में सबसे खराब बल्लेबाजी रही. बल्लेबाजों की साझेदारी सही नहीं थी. पुणे के खिलाफ छोटी साझेदारी भी महत्वपूर्ण थी."