महिलाओं के साथ समाज में हुई छेड़छाड़ या यौन उत्पीड़न की खबरें अक्सर हम पढ़ते और देखते आए हैं। ऐसे अपराधों को रोकने के लिए कई बार लड़कियों को सालह दी जाती है कि वह हमेशा को खुद को ढ़क कर रखे और पूरे कपड़े पहने, ताकि कोई आपको देखकर कोई गलत विचार अपने दिमाग में न ला सके। अब महिला दिवस के खास मौके पर सिनेमाजगत की दो जानी मानी अभिनेत्रियां स्वरा भास्कर और तापसी पन्नू ने महिलाओं को लेकर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वह लड़कियों को \'क्लीवेज\' छुपाने की सलाह देती हुई नजर आ रही हैं। जैसे उन्हें गर्दन तक ढ़के हुए कपड़े पहने चाहिए।.