Arvind Kejriwal Govt which came to power on the promise of a corruption free government has now came under scanner over its’s corruption in onion purchase. As per reports, RTI findings have revealed that Delhi government purchased 2,637 tonnes of onion at Rs. 16 per kg from SFAC and sold at Rs 40 per kg. After this report came to light the BJP has slammed the AAP Govt for its dirty politics.
दिल्ली की सत्ता पर काबिज केजरीवाल सरकार के खिलाफ एक बड़ा खुलासा हुआ है. महंगाई कम करने के इरादे से जो प्याज 40 रुपये प्रतिकिलो की दर पर बिना नफा-नुकसान उठाए बेचने का दावा दिल्ली सरकार कर रही है, वह प्याज सरकार ने औसतन महज 16 रुपये प्रतिकिलो की दर से खरीदी है. इतना ही नहीं, दिल्ली सरकार ने 40 रुपये प्रतिकिलो के प्याज पर 10 रुपये की सब्सिडी देने की बात भी कह दी. यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है नासिक की SFAC संस्था से मिली आरटीआई के तहत जानकारी से, जहां से दिल्ली सरकार ने 2637.58 मिट्रिक टन प्याज खरीदा था.केजरीवाल सरकार के इस घोटाले पर खास बातचीत बीजेपी नेता नुपुर शर्मा के साथ