Karima Baloch exposes Pakistan's cruelty in occupied Balochistan

2017-05-01 3

A Baloch girl has exposed Pakistan's duplicity and narrated the atrocities of the Pakistani authorities in Balochistan. In an exclusive interview to OneIndia News, chairperson of BSO Aazad, Kareema Baloch has revealed that Pakistan blows up Baloch kids with missiles in the name of militancy. Pakistan often talks about raising Kashmir issue with India but it never talks about its own wrong doing in the Balochistan region where innocent people are being slaughtered by Pakistani Army.

पाकिस्तान हमारे बच्चों तक को मिसाइल से उड़ा रहा है, जब माँ अपने बच्चों के शव उनके पास लेकर जाती है तो वो कहते हैं कि तुम आतंकी हो और तुम्हारे नामो निशां मिटा देंगे। यहाँ बच्चों, बूढों, औरतों और जवानों को बिना किसी बात पे उठा लिया जाता है फिर मार दिया जाता है। इस दर्दनाक कहानी को पाकिस्तान के कब्जे वाले बलूचिस्तान की BSO आज़ाद की चेयरपर्सन करीमा बलोच ने हमारे सामने रखा है। खुद जानिए पाकिस्तान के जुल्मो की ज़िंदा कहानी जो झंकझोर कर रख देगी।