जो दर्शक कपिल शर्मा के कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' को सिर्फ डॉ. मशहूर गुलाटी के कॉमेडी इलाज या रिंकू भाभी की अदाओं के लिए देखते थे उन सभी के लिए खुशखबरी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुनील ग्रोवर एक बार फिर कपिल शर्मा शो में वापसी कर सकते हैं. लेकिन फ्लाइट में अपने साथ हुए बर्ताव का बदला वह अपनी फीस बढ़ा कर ले रहे हैं. दरअसल खबरें हैं कि जल्द ही कपिल शर्मा के शो में सुनील ग्रोवर फिर से दिखने वाले हैं. सुनील से शो में अपनी वापसी के लिए अपनी फीस दोगुनी कर दी है. सुनील ग्रोवर इन दिनों छुट्टियां मना रहे हैं. बता दें कि इससे पहले भी सुनील ग्रोवर कपिल शर्मा का शो छोड़ चुके हैं. उस समय भी सुनील ने अपनी फीस बढ़ाने की मांग की थी, जिसे चैनल ने नहीं माना था और सुनील ने कपिल शर्मा का शो छोड़कर अपना खुद का एक शो शुरू किया था. हालांकि सुनील ग्रोवर का यह शो काफी फ्लॉप रहा और कुछ महीनों बाद सुनील फिर से कपिल के शो में नजर आए थे.
बता दें कि सुनील ग्रोवर के शो छोड़ने के बाद कपिल के शो की टीआरपी अचानक बहुत नीचे आई गई थी और टीवी पर सुपरहिट यह शो अचानक लोगों की आलोचनओं का शिकार हो रहा है. सिर्फ दर्शक ही नहीं बल्कि चैनल ने भी कपिल शर्मा के इस शो को एक महीने का अल्टीमेटम दे दिया है. 24 अप्रैल 2016 को शुरू हुए 'द कपिल शर्मा शो' का कॉन्ट्रैक्ट सोनी इंटरटेनमेंट टेलिविजन्स के साथ अगले दो हफ्तों में खत्म होने वाला है. ऐसे में जहां चैनल कपिल के शो से खुश होकर उसकी फीस 106 करोड़ करने का एलान कर चुका था, उसी चैनल ने शो की इस हालत को सुधारने के लिए कपिल शर्मा को सिर्फ एक महीने ही वक्त दिया है.