शनिवार को करें ये उपाय, सभी परेशानी से मिलेगी मुक्ति

2017-03-13 32

शनिवार को करें ये उपाय, सभी परेशानी से मिलेगी मुक्ति





व्यक्ति को अपनी मूल आवश्कताओ की पूर्ति हेतु धन की जरुरत होती है। धन की कमी होने पर कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कुछ सरल उपायों को अपनाकर धन संबंधी समस्या से मुक्ति मिल सकती है। प्रत्येक मंगलवार और शनिवार ये उपाय करने से समस्या से छुटकारा मिलेगा और धन में वृद्धि होगी।



प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नानादि कार्यों से निवृत होकर पीपल के वृक्ष से 11 पत्ते तोड़ लें। पत्ते खंड़ित नहीं होने चाहिए। स्वस्थ जल में कुमकुम, अष्टगंध या चंदन मिलाएं। इस मिश्रण से पीपल के 11 पत्तों पर श्रीराम का नाम लिखें।

पत्तों पर नाम लिखते समय हनुमान चालीसा का पाठ करें। उसके पश्चात श्रीराम लिखे पत्तों की माला बना लें। इस माला को मंदिर जाकर बजरंगबली को अर्पित कर दें। प्रत्येक मंगलवार और शनिवार ये उपाय करने से धन से संबंधित समस्या से मुक्ति मिलती है।
#desiTotke for Wealth,#vastu tips for money,#vastu,#vastu tips for wealth creation,#vastu sastra,#vastu tips for money,#money vastu,#vastu tips for human life,#vastu importance for human life,#human life importance with vastu sastra,#astrology,#astrology tips for money,#astrology tips for wealth creation,#astrolgoy tips for human life,#astrology importance for human life,#astology for wealth,#amazing tips for money,#desi totke,#health solution,#health tips, #शनिवार को करें ये उपाय, सभी परेशानी से मिलेगी मुक्ति,

Videos similaires