हाथरस जिले के सहपुर थाना स्थित मानिकपुर गांव में चुनाव प्रचार के दौरान समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के कार्यकार्त आपस में ही भीड़ गए। इस दौरान सपा समर्थकों द्वारा की गई कई राउंड फायरिंग में एक बसपा नेता की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से ज्यादा घायल हैं। जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल गंभीर रूप से घायल दो लोगों को आगरा रेफर किया गया है। मृतक पुष्पेन्द्र शर्मा बसपा का युवा नेता बताया जा रहा है।