माओवादियों ने बंधक बना कर लूटी एनडीएमसी की गाड़ी

2017-02-07 131

दंतेवाड़ा में नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की गाड़ी पर माओवादियों ने उस वक्त हमला कर दिया जब ये गाड़ी बैलाडिला रेंज के ऊपर विस्फोटक लेकर जा रही थी। माओवादियों ने एनडीएमसी के सभी कर्मचारियों को पहले बंधक बना लिया और फिर गाड़ी में पड़े बम विस्फोटक को लूट लिया। इसके बाद इस गाड़ी को आग के हवाले कर दिया और कर्मचारियों को मुक्त कर दिया है। छत्तीगढ़ के कई इलाकों में माओवादी आम आदमी और सेना को निशाने पर लेते हैं। राज्य में विकास के खिलाफ के माओवादी आए दिन ऐसी बड़ी घटनाओं को अंदाज देते हैं।

Videos similaires