लोकसभा में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए नोटबंदी समेत कई मुद्दों को उठाया। जिस पर विपक्षी पार्टी कांग्रेस के नेता शशि थरूर का कहना है कि भाषण नहीं काम चाहिए। प्रधानमंत्री द्वारा लोकसभा में दिए गए भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘अच्छे भाषण से अच्छे दिन नहीं आते हैं, अच्छे दिन के लिए काम भी चाहिए।‘ कांग्रेस सांसद सुष्मिता देवी ने कहा कि मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से प्रधानमंत्री पद की गरिमा कम हुई है। कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि असली भूकंप 11 मार्च को आने वाला है इसके लिए बीजेपी भी तैयार रहे और प्रधानमंत्री भी तैयार रहेे।