अमेरिका का हॉलिडे टूर करना है ? देखिये न्यूयॉर्क शहर के सबसे ख़ास 10 आकर्षण

2017-02-06 64

अगर आप अपने हॉलिडे टूर में यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका के शहर न्यूयॉर्क जाने की योजना बना रहे हैं तो अपनी इस यात्रा में न्यूयॉर्क शहर के टॉप आकर्षणों को जानने के लिए ये विडियो ज़रूर देखें, इस विडियो में आपको देखने को मिलेंगे इस बेहद खूबसूरत शहर के वो सारे आकर्षण जिनको अपनी छुट्टियों में आपको ज़रूर देखना चाहिए.


अमेरिका के शहर न्यूयॉर्क के सबसे ख़ास 10 आकर्षण

1. टाइम्स स्क्वायर
बड़े बड़े इलेक्ट्रॉनिक स्क्रीन और इश्तेहारों से पटा हुआ ये चौराहा ख़ास तौर पे न्यूयॉर्क आने वाले पर्यटकों के बीच बहुत ही मशहूर है.

2. एम्पायर स्टेट बिल्डिंग
एक ज़माने में इसे दुनिया की सबसे ऊँची ईमारत होने का मुकाम हासिल था, आज के मुकाम तो नहीं है लेकिन एम्पायर स्टेट बिल्डिंग अब भी मेनहट्टन न्यूयॉर्क की स्काइलाइन में एक मिसाल है. अपनी न्यूयॉर्क यात्रा में आपका इसके ऊपर तक जाना महत्वपूर्ण है.

3. ब्रुकलिन ब्रिज
ब्रुकलिन ब्रिज एक बेहद खूबसूरत ब्रिज है जो न्यूयॉर्क सिटी के मेनहट्टन एरिया को ब्रुकलिन एरिया से जोड़ता है. इस ब्रिज पे बेहतरीन नज़ारों के लिए एक वाक ज़रूर ले.

4. स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी
स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी को स्वतंत्रता की प्रतिमा कहते हैं. ये फ्रांस के लोगों की तरफ से अमेरिका के लोगों के लिए एक तोहफा था. स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी आपका जाना बेहद ज़रूरी है.

5. एलिस आइलैंड
एलिस आइलैंड या टापू लिबर्टी आइलैंड के साथ ही मौजूद है. जिस क्रूज से आप लिबर्टी आइलैंड में जाते हैं वो क्रूज ही एलिस आइलैंड पे भी रुकता है. प्रवासियों के अमेरिका आगमन पे ये टापू इमीग्रेशन डिपार्टमेंट होता था. यहाँ स्थित संग्रहालय में आज भी वो रिकॉर्ड और तस्वीरें मौजूद है जो आपको कई दशको पहले की प्रवासियों की दशा से रूबरू करेंगे. यहाँ जाना भी बहुत ज़रूरी है.

6. सेंट्रल पार्क
न्यूयॉर्क सिटी के बीचों बीच स्थित सेंट्रल पार्क, शहरी पार्क की एक मिसाल है. ये एक बहुत बड़ा पार्क है, अपने न्यूयॉर्क के टूर में यहाँ ज़रूर जाये.

7. 9/11 स्मारक
ये स्मारक उसी जगह पे बना है जहाँ ट्विन टावर होते थे . ये एक बेहद महत्वपूर्ण स्मारक है.

8. ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल
ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल न्यूयॉर्क शहर का ही नहीं बल्कि अमेरिका का सबसे व्यस्त ट्रैन स्टेशन है. आपको ट्रैन से कहीं जाना हो या ना जाना हो ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल ज़रूर जाएँ , ये दुनिया का सबसे बड़ा ट्रैन स्टेशन भी है.

9. द स्टेटन आइलैंड फेरी
25- मिनट की इस फ्री सेवा के दौरान आपको लोअर मेनहट्टन की खूबसूरत स्काइलाइन, द स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी और एलिस आइलैंड के बेहद खूबसूरत नज़ारों को देखने का मौका मिलता है.

10. ब्रॉडवे शो
ब्रॉडवे न्यूयॉर्क शहर का वो हिस्सा है जहाँ करीब सारे थिएटर मौजूद हैं, यहाँ आप कुछ मशहूर शो देख सकते हैं. अगर आप किसी ख़ास शो को देखना चाहते हैं तो अपनी टिकेट पहले ही बुक करा ले लेकिन अगर आप कोई भी शो देख सकते हैं तो ब्रॉडवे पहुचने के बाद भी आप अपनी किस्मत आज़मा सकते हैं.

Check out some useful links:

New York Holiday - http://www.lavacanza.in/new-york-holiday/d126
USA Holiday Packages - http://www.lavacanza.in/usa-holiday/d125
New York Sightseeing Tours & Activities - http://www.lavacanza.in/sightseeing-tour/new-york-city/d687-ttd
USA Sightseeing Tours & Activities - http://www.lavacanza.in/sightseeing-tour/usa/d77-ttd
New York Hotels Booking - http://www.lavacanza.in/hotels/hotels-in-New-York-United-States/NPIK

✔ Subscribe and don't miss anything → https://goo.gl/UjrFlC

Free Traffic Exchange

Videos similaires