गोवा में 83 और पंजाब में 75 फीसद मतदान

2017-02-05 46

पंजाब और गोवा में शनिवार को भारी मतदान हुआ। वोट डालने के लिए लोगों में गजब का उत्साह दिखाई दिया। शाम पांच बजे तक जहां पंजाब में 1.98 करोड़ में से 75 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, वहीं गोवा में 11.20 लाख में से 83 फीसद मतदाताओं ने वोट डाले। पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिए 1145 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया।