बारामुला में पुलिस और सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया

2017-02-04 329

जम्मू-कश्मीर के बारामुला में पुलिस और सुरक्षाकर्मियों ने दो आतंकियों को मार गिराया। मुठभेड़ में पुलिस के दो अधिकारी भी घायल हो गए। मुठभेड़ उस समय शुरू हुई यह जब आतंकवादी एक गाड़ी में जा रहे थे। जैसे ही वह सोपोर के अमरगढ़ क्षेत्र में पहुंचे तो वहां पर मौजूद पुलिस ने उन्हें रोकना चाहा लेकिन आतंकियों ने गाड़ी से गोलीबारी शुरू कर दी और वहां से भाग गए। जम्मू कश्मीर पुलिस के स्पेशल आपरेशन ग्रुप और सेना की संयुक्त पार्टी ने आतंकियों पर जवाबी गोलीबारी की। इसमें दो आतंकवादी मारे गए। मारे गए आतंकवादियों की पहचान हंदवाड़ा के परवेज अहमद और उमर गाजी के रूप में हुई है। वहीं इसमें एक एसपी और सब इंस्पेक्टर भी घायल हो गए। घायल एसपी आपरेशन बारामुला शफकत हुसैन और सब इंस्पेक्टर मुर्तजा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।

Videos similaires