गोवा में बीजेपी को वेलिंगकर से चुनौती

2017-02-04 27

केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाईक ने कहा, पूर्व आरएसएस नेता सुभाष वेलिंगकर की पार्टी से गोवा में भाजपा को थोड़ा नुकसान हो सकता है। हालांकि बीजेपी को बहुमत का वोट मिलेगा और सरकार बनाएगी। गौरतलब है कि गोवा चुनाव में पूर्व आरएसएस नेता वेलिंगकर की पार्टी गोवा सुरक्षा मंच भी चुनावी दौड़ में है।