नागालैंड में हिंसक प्रदर्शन के बाद स्‍थिति नियंत्रण में, कर्फ्यू जारी

2017-02-03 276

शहरी स्थानीय निकाय चुनाव में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने के खिलाफ नागालैंड में मुख्‍यमंत्री व उनके कैबिनेट की इस्‍तीफे की मांग को लेकर हिंसक प्रदर्शन आज भी जारी है। मंगलवार को शुरू हुए इस तनाव ने आज हिंसक रूप ले लिया। नागालैंड के दीमापुर और कोहिमा में पुलिस व प्रदर्शनकारियों की हिंसक झड़प के बाद लगाई गई कर्फ्यू जारी है। बता दें मंगलवार को पुलिस फायरिंग के दौरान प्रदर्शन कर रहे दो युवाओं की मौत के बाद आज नागालैंड की राजधानी कोहिमा समेत दीमापुर में हिंसक तरीके से विरोध प्रदर्शन किया गया जो चुनाव में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने के खिलाफ था। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने बताया कि सभी पक्षों से बातचीत की जा रही है।

Free Traffic Exchange

Videos similaires