देखिए माता की डिजिटल आरती, चढ़ावे का भी अनोखा तरीका

2017-02-03 116

विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश में हो रहे है लेकिन इसका असर गुजरात के औद्योगिक शहर सूरत में भी दिख रहा है। यहां के क्षेत्रीय बीजेपी नेताओं द्वारा आयोजित सरस्वती पूजा में बीजेपी नेताओं ने नई पहल की है। इस पूजा की खास बात ये रही कि यहां आयोजकों ने पीएम मोदी के डिजिटल इंडिया के नारे को काफी गंभीरता से लेते हुए यहां डिजिटल आरती ऑर्गेनाइज की। यहां आरती के बाद थाली में चढ़ाने के लिए लोग कैश नहीं बल्कि साथ रखी स्वाइप मशीन से अपना क्रेडिट या डेबिट कार्ड स्वाइप कर माता के चरणों में अपनी भेंट अर्पण कर रहे है। यही नहीं माता की आरती भी यहां मोबाइल फोन की लाइट जलाकर रौशन कर की गई। काफी सालों से गुजरात में सरस्वती पूजा का आयोजन कर रहे लोगों का कहना है कि इससे कैशलेस ट्रांजिक्शन को बढ़ावा मिलेगा।

Free Traffic Exchange