टाटा स्टील ने सरकार को लगाई चपत

2017-02-03 18

टाटा स्टील कंपनी ने झारखंड सरकार को करीब 4,762 करोड़ रुपए का चूना लगाया है। इस बात का खुलासा सीएजी की रिपोर्ट में किया है। लैंड लीज मैनेजमेंट में कथित रूप से हुए इल्लीगल ट्रांसफर मामले में टाटा स्टील ने न केवल सरकारी जमीन को सब लेट किया, बल्कि उसे दूसरे के हाथों बेच भी दिया। इससे करीब 3,965 करोड़ रुपये के रेवेन्यू का नुकसान राज्य सरकार को हुआ है।