स्थानीय निकायों में महिलाओं के लिए प्रस्तावित 33 फीसद आरक्षण के ऐलान के बाद नागालैंड सुलग रहा है। आरक्षण के विरोध में कई नामी जनजातीय परिषदों के लोगों ने सरकारी इमारतों को आग के हवाले कर दिया था।गुरुवार को हुई हिंसा में दो लोगों की जान जा चुकी है। प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री टी आर जेलियांग के आवास का घेराव किया था। मामले पर रक्षा राज्यमंत्री सुभाष भामरे ने कहा है कि हम नॉर्थ-ईस्ट के हालात से वाकिफ हैं। पीएम, रक्षामंत्री भी इस बारे में संवेदनशील हैं। हमने ऐहतियाती कदम उठाए हैं। भामरे ने नॉर्थ-ईस्ट के लोगों से शांति बरतने की अपील की है।