भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने गरीबों और अमीरों के बीच जिस खाईं का निर्माण किया था,उस खाईं को इस बजट के जरिए पाटने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि राहुल जी और ममता जी अपनी पार्टी लाइन के मुताबिक बोल रहे हैं। सरकार बजट के सभी हिस्सों पर गहराई से बहस के लिए तैयार है। यूपी चुनाव पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले से ही डूबी हुई है। कांग्रेस के साथ मिलकर सपा भी डूब जाएगी।