आम बजट 2017 पर बोले पीएम उत्तम बजट

2017-02-01 50

केंद्रीय मंत्री वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को आम बजट 2017 पेश किया। 92 साल बाद पहली बार आम बजट और रेल बजट को एक साथ पेश किया गया। आम बजट 2017 की सराहना करते हुए पीएम ने कहा कि वित्त मंत्री ने ठोस और उत्तम बजट पेश किया है। इस वर्ष के बजट में ये खास ख्याल रखा गया है कि देश का हर वर्ग ठगा महसूस न करे। उन्होंने कहा कि पिछले दो सालों में सरकार ने जो फैसले किये हैं उस पर आगे बढ़ने का हमारा संकल्प है।