बुधवार को 2017 का बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ऐलान किया कि विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) को अब बंद कर दिया जाएगा। बता दें कि विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड ही प्रधानमंत्री के कार्यालय में विशेष रूप से अधिकार प्राप्त बोर्ड केवल एक ऐसी एजेंसी है जो देश में निवेश संवर्धन करने के साथसाथ एफडीआई से संबंधित मामलों पर कार्यवाही करती थी। इसके साथ ही सरकार ने ऐलान किया कि एफडीआइ अब ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा। इस पर हमारे एक्सपर्ट की क्या राय है आप भी सुनें।