नोटबंदी का बजट पर प्रभाव, जानिए जागरण के एक्सपर्ट पैनल से

2017-02-01 91

संसद में आज वित्त मंत्री अरुण जेटली ने साल 2017-18 का आम बजट पेश किया। दैनिक जागरण कार्यालय आज अर्थशास्त्रियों के पैनल बजट पर क्या कहा आप भी सुनें। आर्थिक विशेषज्ञों के हमारे पैनल में दिल्ली स्थित महाराजा अग्रसेन इंस्ट्टीयूट ऑफ मैनेजमेंज स्टडीज से डॉ.गौरव अग्रवाल, डॉ.एमके भट्ट और जयपुरिया इंस्ट्टीयूट के डॉ राजीव ठाकुर शामिल है। डॉ गौरव अग्रवाल का कहना है कि भारत विश्व का ग्रोथ इंजन है, आप ये नहीं कह सकते हैं कि नोटबंदी से हमारी ग्रोथ रुकेगी, बल्कि इसकी वजह से ग्रोथ और बढ़ेगी। डॉ एमके भट्ट ने कहा कि नोटबंदी का प्रभाव ज्यादा से ज्यादा अप्रैल तक रहेगा। ये बड़ा मुद्दा नहीं है। जीएसटी पर डॉ राजीव ठाकुर ने कहा कि टैक्स का सरलीकरण करना लाभदायक है।

Free Traffic Exchange