सांसद के निधन पर बजट पेश करना गलतः देवेगौड़ा

2017-02-01 32

केरल से आईयूएमएल के सांसद ई अहमद के निधन पर पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल सेक्युलर के नेता एचडी देवेगौड़ा ने श्रद्धांजलि देते हुए मांग की है कि आज पेश किए जाने वाला बजट टाल दिया जाए। आपको बता दें कि वर्तमान सांसद ई अहमद कल बजट से पहले राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान संसद में बेहोश हो गए थे जिसके बाद उन्हें दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बीती रात उनका निधन हो गया। ई अहमद के निधन के बाद आज पेश होने वाले बजट पर असमंजस की स्थिति बन गई थी लेकिन केंद्र सरकार आज बजट पेश करने जा रही है, जिस पर कांग्रेस और जेडीएस ने ऐतराज जताया है।