सांसद के निधन पर बजट पेश करना अमानवीयः खड़गे

2017-02-01 34

केरल से सांसद ई अहमद के निधन के कारण कांग्रेस ने बजट स्‍थगित करने की मांग की है। लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे कहा है कि बजट पेश करने के मुद्दे पर कई नेताओं से बात हुई है। एक वर्तमान सांसद के निधन पर बजट पेश करना अमानवीय होगा। खड़गे ने कहा कि सरकार के पास बजट पेश करने का अभी काफी समय है। वैसे में दिवंगत सांसद के निधन के कारण बजट को अभी रोक देना चाहिए।