बीजेपी के फायरब्रैंड नेता योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हालात 1990 के कश्मीर जैसे हैं। साहिबाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि जनवरी 19, 1990 को हिंदुओं को सामूहिक तौर पर कश्मीर से पलायन करना पड़ा था। वहां एक नरसंहार हुआ था, माताओं और बहनों के सम्मान को खुले तौर पर बेआबरू किया गया था। ऐसी ही स्थिति अगर हमने कहीं देखी है तो वह या तो बंगाल में है या पश्चिमी उत्तरप्रदेश में...