दयाशंकर की पत्नी को बीजेपी ने दिया टिकट

2017-01-30 478

बीजेपी मह‌िला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष स्वात‌ि स‌िंह को बीजेपी ने लखनऊ के सरोज‌िनी नगर से ट‌िकट द‌िया है। बता दें क‌ि स्वात‌ि बीजेपी से न‌िकाले गए नेता दयाशंकर स‌िंह की पत्नी हैं। दयाशंकर स‌िंह को बसपा सुप्रीमो मायावती के बारे में अपशब्द बोलने की वजह से पार्टी से न‌िकाल द‌िया गया था। उस वक्त वह पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष भी थे। उनसे पद भी छीन ल‌िया गया था। इसके बाद बीएसपी ने लखनऊ में प्रदर्शन किया और वहां पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दयाशंकर सिंह के परिवार के लिए विवादित बोल कहे। जिसके बाद बीएसपी के खिलाफ आवाज उठाने वालीं स्वाति सिंह को बीजेपी ने प्रदेश महिला मोर्चा का अध्यक्ष बना दिया था।

Videos similaires