बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख सुश्री मायावती ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार आरक्षण को खत्म करने की साजिश रच रही है। मायावती ने बादल सरकार को जातिवादी मानसिकता वाला और भाजपा को दलितों के प्रति हीनभावना रखने वाली पार्टी करार दिया। मायावती पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर फगवाड़ा में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहीं थी।