सुरेश राणा के बयान पर बीजेपी की सफाई

2017-01-30 1

बीजेपी नेता सुरेश राणा ने कहा, 'अगर वे चुनाव जीत गए तो कैराना, देवबंद और मुरादाबाद में कर्फ्यू लग जाएगा।' रविवार को एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें राणा शनिवार को शामली जिले के थाना भवन विधानसभा क्षेत्र में भाजपा बूथ सम्मेलन को संबोधित कर रहे हैं। इस वीडियो में उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है... 'यदि मैदान मार लिया तो कैराना, देवबंद, मुरादाबाद में कर्फ्यू लग जाएगा मित्रों... कि सुरेश राणा फिर जीत के आ गया... इसलिए कह रहा कि मार्च 11 का दिन होगा... भारत माता कि जय का नारा लगाते हुए शामली से थाना भवन तक जुलूस निकलेगा।' सुरेश राणा के बयान पर विवाद बढ़ा तो प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उनके बयान की समीक्षा की जाएगी, लेकिन सपा के राज में गुंडाराज के चलते पश्चिमी यूपी से लोगों ने पलायन किया है ये भी सच्चाई है।

Videos similaires