सपा-कांग्रेस गठबंधन पर क्या कहता है विपक्ष

2017-01-30 22

सपा-कांग्रेस में अलायंस के बाद रविवार को पहली बार अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने एक साथ प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की। अखिलेश यादव ने कहा कि मैं और राहुल गांधी साइकिल के दो पहिए जैसे हैं। हम दोनों मिलकर अच्छे से सरकार चलाएेंगे। अब इस गठबंधन से सभी पार्टियां अलग-अलग इत्तेफाक रखती हैं, खुद मुलायम सिंह इस गठबंधन से खफा दिख रहे है तो वहीं केंद्रीय मंत्री मुक्तार अब्बास नकवी ने कहा कि ये गठबंधन भ्रष्टाचार-कुशासन की जुगलबंदी है। जेडीयू का कहना है कि जैसे हमने बिहार में महागठबंधन किया था वैसा करना चाहिए था, तो वहीं कांग्रेस के नेता तारिक अनवर गठबंधन की पैरवी करते दिखे।