जेटली के वार पर सिद्धू का पलटवार

2017-01-22 9

पंजाब में एक जनसभा को संबोधित करने आए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पंजाब में एक बार फिर सरकार बनाने का दावा किया, तो वहीं नवजोत सिंह सिद्धू पर निजी स्वार्थ के लिए राजनीतिक सौदेबाजी का आरोप भी लगाया. इसपर आज नवजोत सिंह सिद्धू ने चुनावी कैंपैन के दौरान अमृतसर में जवाब देते हुए कहा कि अरूण जेटली मेरे गुरू जैसे है और मैं उनके बारे में कभी कोई निजी बात नहीं बोलना चाहता। साथ ही सिद्धू ने कहा कि सभी जानते है कि मैंने कांग्रेस क्यों ज्वाईन की, ताकि मैं पंजाब को लूटने वालों को मजा चखा सकूं।