जलीकट्टू: केंद्र सरकार की अपील पर SC ने एक हफ्ते के लिए टाला फैसला

2017-01-20 21

तमिलनाडु में जलीकट्टू के समर्थन में जारी विरोध प्रदर्शन के बीच तमिलनाडु सरकार ने शुक्रवार को ऐलान किया कि इस बारे में एक-दो दिन में अध्यादेश लाया जाएगा। इस बीच केंद्र सरकार ने भी सुप्रीम कोर्ट में एक अर्जी दाखिल कर कम से कम एक हफ्ते तक फैसला नहीं देने का अनुरोध किया है। केंद्र ने कहा है कि धार्मिक भावनाओं को लेकर राज्य में प्रदर्शन हो रहे हैं और ऐसे में कानून-व्यवस्था को लेकर बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है। सुप्रीम कोर्ट केंद्र की अर्जी पर राजी हो गया है कि एक हफ्ते तक इस मामले में फैसला नहीं दिया जाएगा। एटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने बताया कि जलीकट्टू मामले में रास्ता निकालने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें लगातार संपर्क में हैं।

Free Traffic Exchange

Videos similaires