जलीकट्टू (सांड को काबू करने वाला खेल) पर बैन हटाने की मांग को लेकर तमिलनाडु के मरीना बीच पर हजारों लोगों का प्रदर्शन जारी है। इन सबके बीच धार्मिक गुरु जग्गी वासुदेव इसके सपोर्ट में आए हैं। सदगुरु ने इस खेल को खतरनाक बताने पर कहा, "क्रिकेट में बॉलिंग भी फास्ट होती है, उसकी हाई स्पीड प्लेयर्स के लिए खतरनाक होती है, तो उसे भी बैन कर देना चाहिए।" उन्होंने कहा कि जलीकट्टू सांड की लड़ाई नहीं हैं, यह उन्हें गले लगाने का खेल है। उन्होंने कहा कि लोगों की भावनाओं को समझने की जरुरत है। अगर अन्यायपूर्ण फैसला हुआ है तो उस पर विचार होना चाहिए